दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा में अंचल अधिकारी राजू कमल ने बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदे तीन हाइवा और एक ट्रक को जब्त किया है. दरअसल शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से बिना माइनिंग चालान की स्टोन चिप्स ले जाने की सूचना अंचलाधिकारी को मिली थी. इस पर दुमका रामपुरहाट के मुख्य मार्ग पर कर्माटांड़ के पास अंचला अधिकारी ने तीन हाइवा और एक ट्रक स्टोन चिप्स लदे ट्रक को पकड़ लिया. इसी बीच एक हाइवा ने अंचलाधिकारी की गाड़ी को ठोकर मार दी. जिससे वाहन के शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
दुमका: बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे चार ट्रक जब्त, FIR दर्ज - दुमका में चार ट्रक जब्त
दुमका में बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदे तीन हाइवा और एक ट्रक को जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
ट्रक जब्त
ये भी पढ़ें-RU के 25 हजार विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली डिग्रियां, परेशान हैं छात्र-छात्राएं
सीओ ने दी जानकारी
अंचल अधिकारी राजू कमल ने बताया कि तीन हाइवा को शिकारीपाड़ा थाने लाया गया और एफआईआर दर्ज किया गया है. एक ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग निकला उस पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जिस हाइवा ने उनके गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया है उस पर अलग से कानूनी कार्रवाई होगी.