झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: वाहनों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कई सामान बरामद

दुमका पुलिस ने हथियार के बल पर वाहनों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और हथियार बरामद किए गए हैं.

four criminals arrested in dumka
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 6:12 PM IST

दुमका: पुलिस ने हथियार के बल पर वाहनों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, मोबाइल और लूटे गए रुपए बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमका: कोरोना से बढ़ी सतर्कता, सरकारी कार्यालय के गेट बंद, फिजूल आवाजाही पर रोक

गिरफ्तार युवकों की उम्र 20 से 21

पुलिस ने जिन चार युवकों को गिरफ्तार किया है, उसकी उम्र 20-21 की बताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम छोटू मंडल, प्रसेनजीत मंडल, मंटू मंडल और भूदेव राय है. इन लोगों ने कुछ दिन पहले ही दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रकों से लूटपाट की थी. इन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसपी अंबर लकड़ा की ओर से एक टीम का गठन किया था. जिसमें पुलिस ने अपराधियों को पकड़ कर सफलता पाई है.

पुलिस कर रही पूछताछ

दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह पता चला है कि इन्होंने गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुनील सिंह नाम के व्यक्ति से हथियार खरीदे थे. सुनील सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पैसे की लालच में उन्होंने अपराध का रास्ता अख्तियार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details