दुमकाः जिले की पुलिस ने देर रात स्थानीय बस पड़ाव से केरल की चार बसों को जब्त किया है. चार बस में से तीन बस तो खाली थीं, लेकिन एक बस में 41 युवक-युवती सवार थे, जिन्हें केरल ले जाया जा रहा था. इन बसों के चालकों के पास कोई वैध कागजात नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को अपने संरक्षण में रखा है और एक एजेंट सहित चारों बस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दुमका पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चार बस जो केरल की हैं, वह बस पड़ाव में खड़ी हैं और उससे लोगों को काम कराने के लिए केरल ले जाने की योजना है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो चार में से तीन बस खाली थीं लेकिन एक बार में 41 युवक-युवती सवार थे. बस में सवार एक युवक सोनाराम ने बताया कि वह सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का है. उसे जानकारी मिली थी कि दुमका में बस खड़ी है जिससे लोगों को काम के लिए केरल ले जाया जा रहा है. सोनाराम का कहना है कि वह खुद काम करने जा रहा है, किसी तरह का कोई दबान नहीं है.