दुमका: जिला पुलिस ने 8 दिसंबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल कुल 13 आरोपियों में 11 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. शुक्रवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक आरोपी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब तक पकड़ में आये 11 में से दो नाबालिग हैं जो समाज के लिए चिंता का विषय हो सकता है.
सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, अब तक 13 में से 11 की हुई गिरफ्तारी - दुमका में सामूहिक दुष्कर्म
दुमका में 8 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 13 आरोपियों में 11 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. शुक्रवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़े-झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी दिलीप सैकिया की बीजेपी कार्यालय में बैठक, पार्टी को मजबूत करने को लेकर हुई चर्चा
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद हुए इस गिरफ्तारी के संबंध में एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी कि अनुसंधान में 13 दोषी चिन्हित किए गए थे. इसमें सिर्फ 2 की गिरफ्तारी बाकी है. जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पकड़े गए चार में से एक कोरोना पॉजिटिव है, उसका इलाज कराया जाएगा.