झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे बासुकीनाथ, कहा- दुमका और बेरमो में लहराएगा बीजेपी का परचम - झारखंड में दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव

झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ पहुंचे. रघुवर दास ने कहा कि दुमका उपचुनाव को लेकर दुमका में तैयारियों का जायजा लेंगे. दुमका ने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दुमका उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी दुमका और बेरमो दोनों सीट जीतेगी.

former-chief-minister-raghubar-das-reached-basukinath-in-dumka
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे बासुकीनाथ

By

Published : Oct 9, 2020, 8:20 PM IST

दुमका: झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने नंदी चौक पर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बासुकीनाथ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान रघुवर दास ने पटेल समाज के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने बासुकीनाथ धाम मंदिर बाबा बासुकीनाथ के दर्शन किये.

देखें पूरी खबर

रघुवर दास ने कहा कि दुमका उपचुनाव को लेकर दुमका में तैयारियों का जायजा लेंगे. दुमका में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दुमका उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी दुमका और बेरमो दोनों सीट जीतेगी.

यह भी पढ़ेंःलालू यादव को चारा घोटाला में जमानत लेकिन नहीं आएंगे जेल से बाहर, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. यह सरकार जनता की नहीं पूंजी पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई. इसलिए जनता बदलाव चाहती है और दुमका और बेरमो दोनों सीट पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details