दुमका: जिले में अहले सुबह नगर थाना के पोखरा चौक पर गुमटी में चल रहे तीन दुकानों में आग लग गई. जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया. यह तीनों दुकान चाय, पान और नाश्ते की थी. घटना लगभग सुबह 5 बजे की बताई जा रही है.
दुमका: तीन छोटे दुकानों में लगी आग, असामाजिक तत्वों की हो सकती है करतूत - दुमका के तीन छोटे दुकानों में लगी आग
दुमका के नगर थाना के पोखरा चौक पर तीन दुकानों में आग लग गई. जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस हादसे को लेकर दुकानदारों ने कहा कि जानबूझकर किसी ने आग लगाई है.
दुकानों में लगी आग
ये भी पढ़े- नहीं हो सकी सिर कटे शव की पहचान, SP ने बढ़ाई इनाम की राशि, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5 लाख
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक दुकान के अंदर सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था. दुकानदारों को शक है कि किसी ने जानबूझकर दुकानों में आग लगाई है. यह किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है.