झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में काठीकुंड प्रखंड प्रमुख के खिलाफ ट्रक चालकों ने रंगदारी मांगने का कराया मामला दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस - Dumka news

दुमका में Kathikund Prakhand Pramukh सहित चार लोगों के खिलाफ रंगदारी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दुमका पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prakhand Pramukh in Dumka
दुमका में काठीकुंड प्रखंड प्रमुख के खिलाफ ट्रक चालकों ने रंगदारी लेने का कराया मामला दर्ज

By

Published : Aug 13, 2022, 7:12 PM IST

दुमकाः काठीकुंड प्रखंड प्रमुख (Kathikund Prakhand Pramukh) विमला नीपु सोरेन के खिलाफ दो ट्रक चालकों ने एक लाख रुपये रंगदारी लेने का मामला दर्ज कराया है. ट्रक चालकों ने प्रखंड प्रमुख के तीन सहयोगियों के साथ साथ एक अज्ञात सहयोगी को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःदुमका: ट्रक चालक से 15 लाख की लूट, सैंथिया के आलू व्यवसायी का था रुपया

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सरोज कुमार और कन्हैया यादव ने काठीकुंड थाने (Kathikund Police Station) में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि गोपीकंदर थाने क्षेत्र के आलूबेड़ा गांव होकर स्टोन चिप्स लदा ट्रक ले जा रहे थे. इसकी दौरान एक महिला अपने चार साथियों के साथ स्कॉर्पियो से आई और ट्रक को रुकवाया. स्कॉर्पियो पर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा हुआ था. आवेदन में यह भी कहा गया है कि हमलोगों से एक लाख रुपये की मांग की गई. जब यह राशि नहीं दी तो जोर जबरदस्ती कर दस हजार रुपये ले लिया गया.

ट्रक ड्राइवरों ने पुलिस को बताया कि रंगदारी मांगने वाले लोगों ने धमकी दी कि इधर से ट्रक ले जाना है तो हर महीने रुपये देने होंगे. ट्रक ड्राइवर ने कहा कि महिला का नाम विमला निपु सोरेन है, जो काठीकुंड की प्रखंड प्रमुख हैं. उनके साथ चार लड़के थे, जिसमें एडविन, सनाउल अंसारी और प्रदीप वर्मा हैं.

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले पर काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड प्रमुख विमला निपु सोरेन ने बताया कि बिना वैध कागजात के स्टोन चिप्स ले जाया जा रहा था. मैंने ट्रक को रोककर काठीकुंड सीओ को कारवाई करने के लिए कहा तो वाहनों को अवैध तौर पर पासिंग कराने वाले गिरोह के तीन चार लोग आकर मेरे साथ उलझ गए. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत एसपी और डीआईजी से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details