दुमका: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को बयान दिया था कि दो महीने में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उनके इस बयान के खिलाफ दुमका कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी भी पहुंचे.
दीपक प्रकाश के विरुद्ध जो एफआईआर की कॉपी नगर थाना को दी गई है, उसमें दीपक प्रकाश पर लोकतंत्र की हत्या करने की धमकी देने, लोकतंत्र के विरुद्ध षडयंत्र रचने और संवैधानिक सरकार को अस्थिर करने के षडयंत्र की कोशिश करने का आरोप है. दीपक प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 120बी और 124ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार