दुमकाः जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. खासतौर पर सब्जियों के पौधे खराब हो रहे हैं. इसके साथ ही जिन किसानों ने अपने खेत में मूली, पालक, धनिया लगाया था वह लगातार बारिश की वजह से गल गए, जिससे किसान परेशान हैं.
उड़द के फसल को नुकसान
दुमका में खेतों में उड़द के पौधे लगे हुए हैं. अभी उसमें फल लगने का समय था, लेकिन जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, उससे उड़द की फसल खराब हो रहे हैं. मकई के पौधे जो बिल्कुल तैयार हो गए हैं और उसके फल में बारिश का पानी जाने से मकई का दाना भी नष्ट हो रहा है.
और पढ़ें-बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह
क्या कहते हैं किसान
लगातार बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई है. खासतौर पर सब्जी उत्पादक किसान काफी परेशान हैं. जिन किसानों के खेत में उड़द का पौधा लगा था, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें. वह कहते हैं कि उनके सामने कोई चारा नहीं.
क्या कहते हैं कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मी
दुमका के कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मी कृष्ण कुमार का कहना है कि लगातार बारिश से निश्चित रूप से फसलों को नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि सब्जी उपजाने वाले किसान इस बारिश में बीज को खेतों में ना डालें. साथ ही साथ वैसे किसान जिनका मकई खेत में तैयार है, वह जल्द से जल्द उसे तोड़ लें और दाना भी निकाल लें.