झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के साथ-साथ पौधों को नुकसान, किसान परेशान - दुमका में बारिश से किसान परेशान

दुमका जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जिन किसानों ने अपने खेत में मूली, पालक, धनिया लगाया था वह लगातार बारिश की वजह से गल गए हैं, जिससे किसान परेशान हैं.

farmers problem raising due to continuous rainfall in dumka, लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के साथ-साथ उड़द के पौधों को नुकसान
खेत

By

Published : Sep 27, 2020, 4:08 AM IST

दुमकाः जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. खासतौर पर सब्जियों के पौधे खराब हो रहे हैं. इसके साथ ही जिन किसानों ने अपने खेत में मूली, पालक, धनिया लगाया था वह लगातार बारिश की वजह से गल गए, जिससे किसान परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

उड़द के फसल को नुकसान

दुमका में खेतों में उड़द के पौधे लगे हुए हैं. अभी उसमें फल लगने का समय था, लेकिन जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है, उससे उड़द की फसल खराब हो रहे हैं. मकई के पौधे जो बिल्कुल तैयार हो गए हैं और उसके फल में बारिश का पानी जाने से मकई का दाना भी नष्ट हो रहा है.

और पढ़ें-बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह

क्या कहते हैं किसान

लगातार बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई है. खासतौर पर सब्जी उत्पादक किसान काफी परेशान हैं. जिन किसानों के खेत में उड़द का पौधा लगा था, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें. वह कहते हैं कि उनके सामने कोई चारा नहीं.

क्या कहते हैं कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मी

दुमका के कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मी कृष्ण कुमार का कहना है कि लगातार बारिश से निश्चित रूप से फसलों को नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि सब्जी उपजाने वाले किसान इस बारिश में बीज को खेतों में ना डालें. साथ ही साथ वैसे किसान जिनका मकई खेत में तैयार है, वह जल्द से जल्द उसे तोड़ लें और दाना भी निकाल लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details