दुमकाःइस भीषण गर्मी में लगभग सभी इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लेकिन, सदर प्रखंड के बास्कीचक गांव में सरकार की ओर से सिंचाई की समुचित व्यवस्था की गई. इस सिंचाई की व्यवस्था से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं. स्थिति यह है कि किसानों के खेतों में कद्दू, झींगा, भिंडी, नेनुआ, साग, मिर्च लहलहा रहे हैं.
सरकार की कूप योजना से लाभान्वित हो रहे बास्कीचक गांव के किसान, खेतों में लहलहा रही सब्जियां - दुमका न्यूज
दुमका में सरकारी नलकूप से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं. स्थिति यह है कि किसान अपने खेतों में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःलापरवाहीः दुमका के इस गांव में 10 साल से हो रही पानी की बर्बादी, प्रशासन उदासीन
इस गांव के किसानों की सब्जी उत्पादन के प्रति रूचि को देखते हुए सरकार ने कई कुएं खुदवाए हैं. इसका लाभ बड़ी संख्या में किसानों ने उठाना शुरू किया है, जिसका फायदा मिल रहा है और कई तरह की सब्जियों की खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. पिछले तीन दशक से अब तक सरकार के अलग-अलग सिंचाई कूप योजना का लाभ किसानों को दिया है. लेकिन जो कुएं 1990 के दशक में बनाए गए, वह जर्जर हो चुके हैं. किसानों ने बताया कि पुराने और जर्जर कुएं हैं, उनकी शीघ्र मरम्मत की जाए. जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा.