झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अन्नदाता के जज्बे को सलाम, बंजर जमीन में ला दी हरियाली - बंजर जमीन

दुमका जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गांव में एक किसान धर्मराज वेद की कड़ी मेहनत रंग लाई है. किसान ने बंजर जमीन हरियाली से भर दिया है.

Dumka farmers, farming in Dumka, barren land dumka, fertile land in dumka, दुमका के किसान, दुमका में खेती, बंजर जमीन, उपजाऊ जमीन
फसल के साथ किसान

By

Published : Jan 15, 2020, 6:45 PM IST

दुमका: जरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गांव में एक किसान धर्मराज वेद ने बंजर जमीन हरियाली से भर दिया है. किसान ने पथरीली जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती के लिए उपयुक्त बनाया और आज उसकी खेत में सब्जियों की फसल लहलहा रही है.

देखें पूरी खबर

कोई विशेष सुविधा नहीं मिली
बता दें कि किसान धर्मराज वेद ने टमाटर की खेती में नई प्रणाली का इस्तेमाल किया है. किसान धर्मराज वेद का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें अब तक कोई विशेष सुविधा नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-युवती का अधजला शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सरकार दें ध्यान
किसान धर्मराज ने कहा कि किसानों को कच्चा फसल को यहां बेचने की कोई सुविधा नहीं है, उन्होंने सरकार से किसानों की ओर ध्यान देने की गुजारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details