झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नकली नोट के कारोबार का पर्दाफाश, बाजार में धड़ल्ले से किया जाता था इस्तेमाल - jharkhand news

दुमका में पुलिस ने नकली नोट के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस ने सिविल कोर्ट के एक वकील को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है.

नकली नोट के कारोबार का पर्दाफाश

By

Published : Jul 13, 2019, 7:21 PM IST

दुमका: जिले में नगर थाना पुलिस ने नकली नोट के कारोबार का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने दुमका सिविल कोर्ट के एक वकील प्रशांत कुमार को दो लाख बीस हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें नए करेंसी के नकली नोट के साथ-साथ पुराने 500 के नकली करेंसी भी शामिल है.

देखें पूरी खबर

पश्चिम बंगाल के साथ जुड़ा है तार
नकली नोट का यह कारोबार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियागंज से जुड़ा हुआ है. दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि मालदा जिले के मोहम्मद शकील और मोहम्मद बाबू नकली नोट को उसके मूल्य के 40% पर सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें-रांची: दिनदहाड़े जेवर दुकान लूटने की कोशिश, विरोध करने पर दुकानदार को किया घायल

दुमका में प्रशांत कुमार इन नकली करेंसी को स्वयं और दूसरे के जरिए बाजार में प्रचलित करने का काम करते थे. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details