झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की कोरोना से मौत, 12 दिन पहले हुए थे संक्रमित

दुमका के पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. लगभग 12 दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो हुए थे और दुमका में इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया था.

executive engineer of dumka drinking water and sanitation department dies of corona in dumka
दुमका पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की कोरोना से मौत

By

Published : Apr 16, 2021, 12:55 PM IST

दुमका:जिले के पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. लगभग 12 दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो हुए थे. दुमका में इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया था. आज रांची में इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड वाला आइसोलेशन सेंटर तैयार, कोविड-19 मेडिकल सपोर्ट टीम का गठन

दो साल से थे कार्यरत

मनोज कुमार चौधरी दुमका में पेयजल स्वच्छता विभाग में लगभग 2 सालों से कार्यरत थे. साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान के भी नोडल अधिकारी थे. उनके निधन से दुमका में अधिकारियों और अन्य लोगों में शोक व्याप्त है.

बता दें कि इससे पहले गुरूवार को भी जिले के गोपीकांदर गांव में पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों की मौत कोरोना से हो गई थी. एक-एक कर तीन की मौत ने लोगों के जेहन में कोविड का भय समा गया. मौत के बाद से छोटे से गोपीकांदर बाजार की सभी दुकानों को ग्रामीणों ने स्वत बंद कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details