दुमका: ईटीवी भारत पर प्रकाशित की गई खबर का असर देखने को मिला है. पिछले दिनों ईटीवी भारत पर कैंसर का दर्द लिए दर-दर भटक रहा एक गरीब परिवार की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. इस खबर को देखने के पाद, डीसी रविशंकर शुक्ला ने इस पर संज्ञान लिया है. डीसी ने बीडीओ को उस गरीब असहाय परिवार की मदद करने का आदेश दिया है. फिलहाल, कैंसर पीड़ित महिला को मेडिकल कॉलेज दुमका में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही बीडीओ ने कहा कि प्रशासन की तरफ से महिला का निशुल्क इलाज कराया जाएगा.
ETV BHARAT IMPACT: दुमका में दर्द से कराहती महिला को मिली मदद, कैंसर का इलाज शुरू
दुमका में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, एक असहाय गरीब परिवार को मदद की जरूरत थी. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लिया और मदद करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-कैंसर का दर्द लिए दर-दर भटक रहा एक गरीब परिवार, मसीहे का है इंतजार
दरअसल, दुमका के बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास एक गरीब और असहाय शख्स अपने चार बच्चों और बीमार पत्नी को लेकर भूखे प्यासे दर-दर भटक रहा था. दिलीप मेहतर देवघर में मजदूरी कर बाल बच्चों को पाल पोस रहे हैं. दिलीप मेहतर ने बताया था कि उसकी पत्नी कैंसर से ग्रसित है. अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार पत्नी का इलाज कराया था लेकिन मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया था. जिसके बाद उसने सरकार से पत्नी के समुचित इलाज की गुहार लगाई थी. ऐसे में अब ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन, महिला की मदद के लिए आगे आया है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने इस मामले को संज्ञान में लिया और इलाज कराने का आदेश दिया. फिलहाल, महिला को दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का इलाज मुफ्त में शुरू कर दिया गया है.