झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का समापन, धूमधाम से हुआ सम्पन्न

दुमका में शुक्रवार को राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का समापन बड़े धूमधाम से किया गया. मेले के अंतिम दिन आदिवासी समुदाय के लोगों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की. इस नृत्य को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया.

End of State Tribal Hijala Fair Festival in dumka
नृत्य प्रस्तुत करते हुए आदिवासी समुदाय के लोग

By

Published : Feb 15, 2020, 9:54 AM IST

दुमका: राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया. यह महोत्सव 7 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किया गया था. मेला के अंतिम दिन संथाल समुदाय के नृत्य मंडली ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए. इस नृत्य को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मेला

यह जनजातीय मेला 1890 ईसवी से आयोजित होता आ रहा है. इस बार मेला का 130 वां वर्ष था. संथालपरगना के लोग इसे एक पर्व के तौर पर मनाते हैं. दिन-ब-दिन इस मेले की ख्याति बढ़ती जा रही है. इस साल भी इस मेले में काफी धूम रही. 8 दिनों में काफी संख्या में लोग मेला देखने आए.

ये भी देखें-दुमका में फैशन शो का आयोजन, आदिवासी बालाओं ने रैंप पर यूं बिखेरा जलवा

वहीं सरकार ने भी इसे भव्य रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. पुरे राज्य के कई सरकारी प्रदर्शनी इस मेले में आयोजित की गई थी. वहीं दूसरे राज्य से भी व्यवसायी यहां पहुंचे और अच्छी आमदनी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details