झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नहीं थम रहा 'गजराज का आंतक', 2 दिन में दो की ली जान - jharkhand news

दुमका में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने दो दिन में दो लोगों की जान ले ली. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया. जिसके बाद वन विभाग पूरे जोर- शोर से हाथी को भगाने में लगा हुआ है.

हाथी ने दो दिन में दो लोगों की जान ली

By

Published : Jun 15, 2019, 12:24 PM IST

दुमका: उपराजधानी में गजराज का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. काठीकुंड थाना के कालझर गांव में नदी से नहाकर कर लौट रहे दो लोगों पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें बेटका सोरेन नाम के एक वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया.

बता दें कि शुक्रवार शाम में भी इस हाथी ने रानीश्वर थाना के तालडंगाल गांव में रोविण किस्कू नाम के व्यक्ति को पटक कर मार डाला था. इस तरह दो दिनों में दो की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-रन फॉर योगा में दौड़ा गढ़वा, 21 जून को होगा योग का बड़ा आयोजन

वन विभाग हाथी को भगाने में जुटा
वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार और घायल को 10 हजार सहायता राशि दी गई है. काठीकुंड वन प्रक्षेत्र के रेंज ऑफिसर पीपी सिन्हा ने बताया कि यह हाथी कहीं से भटक कर आया है. उन्होंने कहा कि इसे भगाने के लिए उनकी टीम लगी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पश्चिम बंगाल से टीम बुलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details