दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में नववर्ष के अवसर पर हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आज विद्युत विभाग की विशेषज्ञ टीम बासुकीनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान मंदिर गर्भ गृह की गहनता पूर्वक जांच की गई. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया देखने से कहीं से भी विद्युत करंट आने की संभावना नहीं लग रही है फिर भी हम जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे.
बासुकीनाथ मंदिर की घटना की फिर से हुई जांच, प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी विद्युत विभाग की टीम - dumka news
बासुकीनाथ मंदिर में नववर्ष के अवसर पर विद्युत करंट लगने से एक पंडा की मौत हो गई थी. नववर्ष के अवसर पर हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आज विद्युत विभाग की विशेषज्ञ टीम बासुकीनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान मंदिर गर्भ गृह की गहनता पूर्वक जांच की गई.
बासुकीनाथ मंदिर
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दुमका पहुंचे हेमंत सोरेन, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
बासुकीनाथ मंदिर में नववर्ष के अवसर पर विद्युत करंट लगने से एक पंडा की मौत हो गई थी. जांच में प्रशासन ने कहा था कि मंदिर में करंट नहीं आया था. इससे आहत होकर पंडा सभा ने प्रशासन के विरोध में मनमानी का आरोप लगाया था.