रांची: झारखंड में 2 सीटों दुमका और बेरमो में उपचुनाव हो रहा है. दोनों ही सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे और 10 नवंबर को मतगणना होगी. दोनों ही सीट पर सत्ताधारी महागठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. दुमका से बीजेपी की लुईस मरांडी और शिबू सोरेन के पुत्र बसंत सोरेन के बीच टक्कर है तो वहीं बेरमो में बीजेपी के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के राजेंद्र सिंह हैं. दोनों सीट पर चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम को थम गया.
हेमंत सोरेन के इस्तीफे से खाली हुई दुमका सीट
दुमका विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने कारण हो रहा है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका के अलावा साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. बाद में संवैधानिक बाध्यता के कारण उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था.
राजेंद्र सिंह के निधन के बाद बेरमो सीट पर उपचुनाव
बेरमो सीट से विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया था, जिसके कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लंबी बीमारी के कारण लॉकडाउन अवधि में उनका निधन हो गया. दोनों ही सीटों पर यूपीए का कब्जा था. इसलिए यह उपचुनाव सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी भी उपचुनाव के माध्यम से अपनी खोयी ताकत को प्राप्त करने की कोशिश करेगी.
दुमका विधानसभा सीट पर उप चुनाव
दुमका विधानसभा उप चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की लुईस मरांडी एक बार फिर किस्मत आजमा रही हैं. वहीं उनका मुकाबला जेएमएम के बसंत सोरेन से हैं. बसंत सोरेन हेमंत के छोटे भाई हैं. दुमका में 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जिसमें से
⦁ कुल मतदाता 2,50,720
⦁ पुरुष मतदाता 1,26,210
⦁ महिला मतदाता 1,24,510
⦁ नए पुरुष मतदाता 4472
⦁ नई महिला मतदाता 3621
⦁ कुल बूथों की संख्या 368
⦁ यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है.
⦁ दुमका विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने कारण हो रहा है.