दुमकाः झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने धन संपदा से भरपूर और राज्य को शिक्षित बनाने को लेकर भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा.
बासुकीनाथ मंदिर में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की पूजा-अर्चना, राज्य को साक्षर बनाने का मांगा आशीर्वाद - Education Minister Jagarnath Mahato
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे. पूजा के दौरान शिक्षा मंत्री ने झारखंड की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की और राज्य को साक्षर बनाने का बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा.
बासुकीनाथ मंदिर में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की पूजा
ये भी पढ़ें-ढुल्लू महतो के आवास पर पहुंची पुलिस, समर्थकों का गुस्सा देख बैरंग लौटी पुलिस
पारा शिक्षकों के मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियमावली तैयार की जा रही है जिस में पारा शिक्षकों के प्रस्ताव भी रखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पारा शिक्षकों से राय लेकर ही नियमावली तैयार की जाएगी, जो पारा शिक्षकों के हित में होगा.