दुमका:30 अगस्त को पेट्रोल से जलाई गई नाबालिग की मौत को लेकर दुमका के लोग शोकाकुल थे. विधि व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. उस वक्त शिकारीपाड़ा थाने प्रभारी (Shikaripada police station in charge Arvid kumar) अरविंद कुमार मलूटी गांव में आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे थे. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:नाबालिग हत्याकांड को लेकर बीजेपी का जन आक्रोश मार्च, फोड़ा सीएम के पाप का घड़ा!
वीडियो में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अरविंद कुमार हैं अन्य लोगों के साथ ठुमके लगा रहे हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां दर्शक के तौर पर मौजूद हैं. 28 अगस्त को पेट्रोल कांड में नाबालिग की मौत के बाद 30 अगस्त को पूरे जिले मे शोक के साथ तनावपूर्ण माहौल था. ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में शहर की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जगह थानेदार नाच गाने के साथ मौज मस्ती में डूबे हुए थे.
खास बात ये भी है कि जिस पंडाल में यह नाच गाना हो रहा था वह एक सरकारी कार्यक्रम का पंडाल था. दुमका के मंदिरों के गांव मलूटी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को भादो महोत्सव का आयोजन था. नाबालिग की मौत के बाद दुमका शहर की स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए कार्यक्रम शाम चार बजे कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया. इसके बाद इस पंडाल का दूसरा इस्तेमाल शुरू हो गया. रात आठ बजे कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से भोजपुरी सिंगर और डांसर की व्यवस्था कर ली और शिकारीपाड़ा थाना के प्रभारी अरविंद कुमार को बुला लिया. इसके बाद काफी देर तक जश्न चलता रहा.
जैसे ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी का लड़कियों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ पुलिस महकमे में इसकी चर्चा होने लगी. इस संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने तुरंत इसकी जांच के लिए डीएसपी को आदेश दिया और जैसे ही जानकारी पुख्ता हुई उन्होंने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.