झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनाव लड़ने के चक्कर में कर्जदार SBI ब्रांच मैनेजर ने शुरू कर दी रुपयों की हेराफेरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे - धोखाधड़ी के आरोप में दुमका SBI ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

एसबीआई बैंक मैनेजर मनोज कुमार को एक करोड़, 15 लाख, 50 हजार रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि वह 2019 के विधानसभा चुनाव में साहिबगंज जिला के राजमहल सीट से चुनाव लड़ना चाह रहा था. इसके लिए उसने काफी खर्च भी किए, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने उसे टिकट नहीं दी.

Dumka SBI branch manager arrested in dumka, news of dumka police, Dumka SBI branch manager arrested for fraud, दुमका SBI ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, धोखाधड़ी के आरोप में दुमका SBI ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, दुमका पुलिस की खबरें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 11, 2020, 6:18 PM IST

दुमका: जिले की पुलिस ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार को एक करोड़ 15 लाख, 50 हजार रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मैनेजर ने ग्राहकों के जमा खाते, ऋण खाते के साथ हेराफेरी तो की. साथ ही साथ बैंक के जमा रुपए और एटीएम में भी डाले जाने वाले राशि के साथ हेराफेरी की है.

देखें पूरी खबर
विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था ब्रांच मैनेजरपुलिस को दिए गए बयान में ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि वह 2019 के विधानसभा चुनाव में साहिबगंज जिला के राजमहल सीट से चुनाव लड़ना चाह रहा था. इसके लिए उसने काफी खर्च भी किए, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने उसे टिकट नहीं दी. चुनावी भूमिका बनाने में काफी रुपए खर्च कर दिया था. उसने कई लोगों से कर्ज भी लिए. अब जब बकायेदारों ने अपने पैसे की मांग शुरू की तो वह एसबीआई के जिस शिकारीपाड़ा ब्रांच मैनेजर था वहीं से रुपए की हेराफेरी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-एनजीटी के फाइन मामले में झामुमो कर रहा है गलत बयानबाजी: बीजेपी

क्या कहते हैं जिले के एसपी
दुमका एसपी अंबर ने लकड़ा ने बताया कि मनोज कुमार पटना का रहने वाला है और साहिबगंज में भी उसका घर है. इस मामले के सामने आने के बाद एसआईटी गठित की. लोकेशन के आधार पर कोलकाता, पटना, साहिबगंज और भागलपुर सभी जगह छापेमारी की. आखिर में भागलपुर में सफलता मिली. मनोज कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था. इस मामले में ब्रांच में काम करने वाला एक सफाईकर्मी सुनील मंडल को भी उसके सहयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ एक लाख, 48 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले की तहकीकात चल रही है और अभी कई खुलासे होने बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details