दुमका: दुमका: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा हुई है. इससे गरीबों की परेशानी बढ़ी है. ऐसे वक्त पर दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. कई दिनों से शिकारीपाड़ा पुलिस दुमका-रामपुरहाट के मुख्य मार्ग पर गरीब, असहाय, लाचार लोगों को भोजन करवा रही है. जिसमें काफी संख्या में लोगों की भूख मिट रही है.
कोरोना संकट: नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस भूखों को करा रही भोजन - झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस यहां गरीब, असहाय, लाचार लोगों को भोजन करवा रही है.
दुमका पुलिस
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: गांव में नो एंट्री, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में शिकारीपाड़ा पुलिस थाना प्रभारी वकार हुसैन का कहना है कि सरकार के निर्देश पर यह आयोजन किया गया है. जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक भूखों को भोजन कराएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमें ऐसी सूचना मिलती है कि कहीं दूर में भी कोई भूखा है तो हम वैसे व्यक्ति को वहां जाकर भी भोजन उपलब्ध कराएंगे.