झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, शादी के नाम पर यौन शोषण और फिर...

दुमका में एक महिला का शादी के नाम पर यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

sexually assaulted in name of marriage
sexually assaulted in name of marriage

By

Published : Jun 21, 2022, 6:57 PM IST

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें मुर्तजा अंसारी नाम के युवक पर शादी के नाम पर यौन शोषण करना का आरोप लगया था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया है. मुर्तजा बंगाल के बीरभूम जिले के सिलीपहाड़ी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:इंजेक्शन देकर पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, प्रेमी के बहकावे में आकर उठाया जानलेवा कदम

महिला का आरोप है कि वह शादीशुदा है और कुछ महीने पहले एक दिन एक कॉल आया बात करने से पता चला की वह रॉन्ग नंबर है. जिसने फोन किया था उसने अपना नाम मुर्तजा अंसारी बताया था. रॉन्ग नंबर पर बात होने के बाद धीरे धीरे रोज फोन करने लगा और उनकी बातें प्यार में बदल गई. महिला मे बताया कि मुर्तजा हाईवा चालक है और उसने वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा.

पीड़ित महिला ने बताया कि शादी का वादा कर मुर्तजा लगातार उसके घर आने लगा. इसी बीच उसके पति को यह जानकारी मिल गई और उसने तलाक दे दिया. इसके बाद वह मुर्तजा पर आश्रित हो गई. लेकिन मुर्तजा लगातार शादी की बात टालता रहा और आखिरकार उसने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित ने मुर्तजा पर कार्रवाई की मांग की है.

इस बाबत महिला ने शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 46/ 22 दर्ज कराया गया था और न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मुर्तजा को गिफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details