दुमकाःझारखंड की उपराजधानी दुमका में मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष खुल तो गया, लेकिन अभी भी यहां बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है. इधर, कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 महीने से इस मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य ठप है.
कोरोना का दुमका मेडिकल कॉलेज पर असर, 3 महीने से पढ़ाई बंद
झारखंड की उपराजधानी दुमका में मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष खुला, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 महीने से इस मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य ठप है. दुमका डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. रविंद्र कुमार का कहना है कि कॉलेज में पढ़ाई बंद है. सरकार के आदेश के बाद ही शुरू होगा.
ये भी पढे़ं-झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1761
सरकार से आवश्यक पहल की कर रहे हैं मांग
यहां के शिक्षक सरकार से मांग कर रहे हैं कि यहां जो बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है उसकी भरपाई हो, ताकि सुचारू रूप से यह संस्थान चल सके. बता दें कि दुमका में मेडिकल कॉलेज खुलना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन सिर्फ खुल जाने से नहीं होता यहां जो व्यवस्था होनी चाहिए वह बेहतर होनी चाहिए. सरकार को इस दिशा में अविलंब ध्यान देने की जरूरत है, ताकि जनता को इस मेडिकल कॉलेज से जो उम्मीदें हैं वह पूरी हो सके.