झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उपराजधानी दुमका का ड्रेनेज सिस्टम बदहाल, नारकीय बना लोगों का जीवन - dumka mla

दुमका का ड्रेनेज सिस्टम काफी बदहाल है. शहर से सटे इलाकों में आज तक पानी निकासी की व्यवस्था ही नहीं हुई है. इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आता है. इन इलाकों के लोगों का कहना है कि काफी परेशानी होती है.

Dumka drainage system is in trouble
दुमका का ड्रेनेज सिस्टम

By

Published : Jan 13, 2020, 6:11 PM IST

दुमका: उपराजधानी दुमका का ड्रेनेज सिस्टम काफी बदहाल है. शहर से सटे इलाकों में आज तक पानी निकासी की व्यवस्था ही नहीं हुई है. इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आता है. शहरी इलाके से सटे सरूआ पंचायत, घाट रसिकपुर पंचायत, दुधानी पंचायत में नाली की व्यवस्था नहीं होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर फैला नजर आता है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

जनता की समस्या
ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने की वजह से दूषित जल सड़कों पर बहता है. इन इलाकों के लोगों का जीवन नारकीय हो चुका है. उनका कहना है कि काफी परेशानी होती है. आने जाने में काफी असुविधा होती है. वे कहते हैं कि गंदे पानी के ऊपर से गुजरने से मन भी अशुद्ध हो जाता है. वे सरकार से इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग कर रहे हैं.

सांसद सुनील सोरेन का जवाब
इस संबंध में जब हमने दुमका सांसद सुनील सोरेन से बात की तो उन्होंने कहा कि दुमका में नागरिक सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए वे तत्पर हैं. इसमें ड्रेनेज सिस्टम भी शामिल है. उनका कहना है कि जिला प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हम दुमका के ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए अपनी ओर से भी उचित पहल करेंगे.

ये भी पढे़ं:धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
पिछले पांच साल की बात को छोड़ दें तो फिलहाल दुमका से सांसद बीजेपी के हैं. केंद्र में बीजेपी की सरकार है. वहीं दुमका से विधायक हेमंत सोरेन हैं जो कि राज्य के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में दुमका के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details