दुमका: जिला प्रशासन गुरुवार को शहर में एक मॉक ड्रिल का आयोजन करेगा. जिसमें कोविड-19 कैसे निपटा जाए इसका रिहर्सल होगा. इसके लिए विस्तृत प्लानिंग की गई है. दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी और एसपी वाई एस रमेश ने जिले के अधिकारियों, प्रखंड के बीडीओ, सीओ, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर उन्हें सारे तथ्यों अवगत कराया.
आमतौर पर मॉक ड्रिल से फैलती है अफवाह
आमतौर पर देखा जाता है कि अगर किसी विषय पर मॉक ड्रिल होता है तो इसके बारे में लोगों को पता नहीं होता और इससे अफवाह फैलती है. अफवाह नहीं फैले इसके लिए समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों को जानकारी देकर बताया गया कि गुरुवार को जिला प्रशासन एक मॉक ड्रिल करने जा रहा है.