दुमकाः जिला प्रशासन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों से लगातार सख्ती दिखा रही है. जिसकी वजह से कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन ने राजस्व की जबरदस्त वसूली फाइन के रूप में की है. इस वजह से दुमका जिला प्रशासन लखपति बन गया है.
इसे भी पढ़ें-जरमुंडी के बीडीओ गांव-गांव घूमकर लोगों को कर रहे जागरूक, लोगों को बता रहे टीकाकरण के फायदे
दुमका जिला प्रशासन बन गया लखपति ? जानिए वजह - दुमका जिला प्रशासन बना लखपति
कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों ने दुमका जिला प्रशासन को लाखों की कमाई करा दी है. अब तक 4 लाख 42 हजार 850 रुपये की राशि की वसूली की गयी है.
कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों ने दुमका जिला प्रशासन को लाखों की कमाई करा दी है. कोविड-19 के नियम का पालन नहीं करने वालों से अब तक 4 लाख 42 हज़ार 850 रुपये की राशि की वसूली की गयी है. वर्तमान में जिला में 236 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के निवास स्थल को केंद्र बिंदु मानते हुए भारत सरकार के दिशा-निर्देश के को लेकर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.
531 सक्रिय मरीज
दुमका में गुरुवार को 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. अभी कुल 531 मरीजों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार से 18 से 44 वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. इसके लिए 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.