झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: उपायुक्त ने किया अधिक से अधिक मतदान आह्वान, कोरोना से बचने के लिए हैं सुरक्षा के इंतजाम

दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

dumka-dc
राजेश्वरी बी, उपायुक्त

By

Published : Oct 31, 2020, 7:01 PM IST

दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत पर कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव नहीं पड़े, वोटर इसे लेकर चिंतित नहीं हों इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम करने की बात कही है. तरह-तरह के तरीके से वोटरों को जागरूक किया जा रहा है, सबसे बड़ी बात है कि कोरोना मरीजो की वर्तमान की संख्या जो इलाजरत हैं वह एक सौ से भी कम हो चुकी है. दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी कि इससे बचने के लिए सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


बूथों पर होंगे व्यापक इंतजाम
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. खासतौर पर सभी मतदानकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया है. पोलिंग बूथों पर सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था रहेगी. मतदान के दिन सुबह में बूथों को को भी सेनेटाइज किया जाएगा. कोरोना मरीजों को मतदान के दिन अंतिम घंटे में वोट डालने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमारे मतदाता और मतदान कर्मी सभी सुरक्षित रहे इसके लिए हमने अच्छी व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details