झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में मुंह चिढ़ाता स्वच्छता अभियान, सरकारी कार्यालयों के सामने लगा है गंदगी का अंबार - दुमका के सरकारी कार्यालय में गंदगी

पूरे देशभर में जहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई को लेकर काम किया जा रहा है. वहीं, दुमका के सरकारी कार्यालयों के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्वच्छता अभियान की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही है.

सरकारी कार्यालयों के बाहर गंदगी का अंबार

By

Published : Sep 26, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:50 PM IST

दुमका: पूरे देश में एक ओर जहां स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर यहां के सरकारी कार्यालय इसका अपवाद बनता जा रहा है. यहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. संथालपरगना प्रमंडलीय कार्यालय में चारों ओर गंदगी का अंबार है. दुमका के बीएसएनएल कार्यालय में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ विभाग के कार्यालयों का भी बुरा हाल
दुमका के स्वास्थ्य विभाग के ड्रग और फूट कंट्रोलर के ऑफिस की स्थिति और बुरी नजर है. इसके मुख्य द्वार पर कचरा ही नहीं शराब की खाली बोतलें भी फेंकी हुई देखी जा सकती है. यहां मौजूद कर्मियों का कहना हैं कि बाहर से आए लोग यहां कचरा फेंक जाते हैं.

क्या कहते हैं दुमका के सिविल सर्जन
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने कहा कि वह संबंधित अधिकारी से बात कर यह सुनिश्चित करेंगे कि इसमें क्या सुधार होना चाहिए.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details