दुमका: संथालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि दुमका उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों की एक इंटरस्टेट बैठक आयोजित की गई. डीआईजी ने बताया कि इस बैठक में दुमका जिला के सीमावर्ती बिहार के बांका और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के एसपी के साथ-साथ संथालपरगना प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.
दुमका उपचुनाव को लेकर डीआईजी ने की ऑनलाइन बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा - दुमका उपचुनाव को लेकर बैठक
दुमका उपचुनाव के मद्देनजर की इंटरस्टेट पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीआईजी ने ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने पर चर्चा हुई.
![दुमका उपचुनाव को लेकर डीआईजी ने की ऑनलाइन बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा DIG held online meeting regarding Dumka by-election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:44:23:1601910863-jh-dum-03-dig-ki-pc-7203877-05102020184827-0510f-02741-126.jpg)
ये भी पढ़े-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में अभी भी है तकलीफ, ठीक होने में लगेगा वक्त: डॉक्टर
शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान पर हुई चर्चा
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि इस ऑनलाइन बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह सुरक्षित तरीके से ऐसे शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाए. इसके लिए दुमका सीमा से सटने वाली सभी जगहों पर चेक पोस्ट लगाया जाएगा. आने-जाने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. वाहनों की भी तलाशी होगी. इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे अपराधी हैं जो झारखंड में अपराध को अंजाम देकर पश्चिम बंगाल में छुप जाते है. पश्चिम बंगाल में कांड कर झारखंड आ जाते है. अपराधियों की सूची बनाई जाए और इस सूची को एक दूसरे से शेयर करते हुए अपराधियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए.