दुमका: काली पूजा और दीपावली के अवसर पर फौजदारी नाथ की नगरी बासुकीनाथ धाम में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
दुमका: बासुकीनाथ में पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन - Deepawali
दुमका में काली पूजा को लेकर बासुकीनथ मंदिर में सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए.
पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
ये भी पढ़ें-रजरप्पा में काली पूजा के अवसर पर मां छिन्नमस्तिके की विशेष आराधना, तांत्रिकों ने की तंत्र-मंत्र की सिद्धि
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई. दीपावली और काली पूजा के पावन मौके पर श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए गए.