झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, 1 की मौत, 3 घायल - श्रद्धालुओं

दुमका में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गया, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते श्रद्धालु

By

Published : Aug 5, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 10:28 AM IST

दुमका: आज सावन की तीसरी सोमवारी है. काफी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं. इस दौरान जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो के पलट जाने से एक महिला सोईबा पाल की मौत हो गई. वहीं इस घटना में तीन श्रद्धालु घायल हो गए.

जानकारी देते श्रद्धालु


ये हादसा शिकारीपाड़ा थाना के जामुगड़िया गांव के समीप हुआ है. दरअसल, ये सभी श्रद्धालु शिकारीपाड़ा बाजार के रहनेवाले हैं. सावन की तीसरी सोमवारी पर ये कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित ब्राह्मणी नदी से जल उठाने जा रहे थे, जिसे उन्हें गांव के शिव मंदिर में अर्पित करना था.


ऑटो पर लगभग 14 लोग सवार थे. इसमें कुछ सीट पर तो कुछ छत पर बैठे हुए थे. नदी जाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए पास के मोहलपहाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने मौके से मृतका का शव कब्जे में ले लिया है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details