दुमका:जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने शहर का भ्रमण कर कोरोना के सुरक्षा मापदंडों के पालन को सुनिश्चित कराने का प्रयास किया. इसमें जिले के एसपी अंबर लकड़ा और महेश्वर महतो समेत कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. सभी से मास्क पहनने और कोरोना सुरक्षा के सभी मापदंडों को पालन करने की अपील की गई .
ये भी पढ़ें- रांची में व्यापारियों के लिए कोरोना जांच शिविर, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह
दो दुकानों को किया गया सील
उपायुक्त ने एक सप्ताह पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि आप अगर कोरोना के सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करते या इसमें लापरवाही बरतते हैं तो आपकी दुकान 15 दिनों के लिए सील कर दी जाएगी. उपायुक्त के निरीक्षण के क्रम में शहर के मुख्य बाजार में दो दुकान ऐसे पाए गए जिसमें न तो दुकानदार मास्क पहने थे ना ही उनके सहयोगी. इन दोनों दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि इन दोनों पर सुरक्षा मापदंडों की लापरवाही करने के आरोप में केस भी दर्ज किया जाएगा.