झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कालाबाजारी को लेकर दुमका उपायुक्त के तेवर तल्ख, कहा- आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19  संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां और एहतियात बरतने की आवश्यकता है.

By

Published : May 5, 2021, 9:00 PM IST

Deputy Commissioner directed strict action on black marketing in dumka
कालाबाजारी को लेकर दुमका उपायुक्त के तेवर तल्ख

दुमका:उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुमका में कोरोना जांच और टीकाकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए वरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके. इस दौरान दवा, मास्क और अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-पलामू में 20 लाख की आबादी पर 500 बेड, 24 वेंटिलेटर के भरोसे है पूरा जिला


ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हर वक्त दुरुस्त रखने का निर्देश

राजेश्वरी बी ने प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यरत सीएचसी में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार मरीजों को प्रारंभिक उपचार मिल सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोग और वैद्य जिनसे ग्राम स्तर पर पारंपरिक रूप से इलाज कराया जाता है, उन्हें भी कोरोना सम्बन्धित जानकारियां विशेष रूप से दी जाएं. साथ ही उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए, ताकि हर स्तर पर उचित रूप से कोरोना से बचाव सुनिश्चित कराया जा सके.


विकट परिस्थिति में कालाबाजारी न हो

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ काफी चिंताजनक है. कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां और एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में कोई भी दवाओं, मास्क और अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी ना करे, यह सुनिश्चित करें. अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details