दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर में क्यू कॉम्प्लेक्स को झारखंड सरकार से जल्द शुरू करने की मांग (Demand from Jharkhand government to start Que complex) उठी है. करोड़ों की लागत से दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया. लेकिन इसे चालू नहीं किया गया है. इसको लेकर यहां आने वाले श्रद्धालु, स्थानीय और पुरोहितों ने एकसुर में झारखंड सरकार से इसे जल्द शुरू कराने की मांग की है.
बासुकीनाथ मंदिर के क्यू कॉम्प्लेक्स को भक्तों का इंतजार! सरकार से इसे जल्द शुरू करने की उठी मांग - Que complex at Basukinath Tample
दुमका में बासुकीनाथ मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. हर साल लाखों की संख्या में भक्त यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में क्यू कॉम्प्लेक्स बनाया गया है. ये बनकर भी तैयार है लेकिन अब तक इसे शुरू नहीं किया गया है. इसको लेकर लोगों ने बासुकीनाथ क्यू कॉम्प्लेक्स शुरू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- बासुकीनाथ में बन रहा क्यू कॉम्प्लेक्स का कार्य अधूरा, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. नववर्ष, बसंत पंचमी, शिवरात्रि जैसे अवसरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होती है. सावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. ऐसे अवसरों पर श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर मंदिर तक पहुंचाया जाता है. गर्मी, सर्दी और बरसात में लंबे समय तक पंक्ति में खड़े रहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए 4 वर्ष पूर्व 5 करोड़ की लागत से बनने वाले क्यू कॉम्पलेक्स की आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी. अब यह बनकर तैयार हो चुका है फिर भी इसमें ताला लटका नजर आता है. अब तक इसे भक्तों के लिए चालू नहीं किया गया है. जिससे लोगों में निराशा है.