दुमकाः दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सुधीर जैन रविवार को पूरे परिवार के साथ बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर उन्होंने बाबा बासुकीनाथ के दर्शन किए और पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई. बाबा की पूजा अर्चना के बाद जस्टिस सुधीर जैन ने पंडा और पुरोहितों से मुलाकात भी की.
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने की बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना - झारखंड न्यूज
दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के पुरोहित कुंदन पत्रलेख में उन्हें बाबा का विधि विधान से पूजा करवाई.
यह भी पढ़ेंःराज्यपाल रमेश बैस सपरिवार पहुंचे बासुकीनाथ मंदिर, पुरोहितों ने विधि-विधान से कराई पूजा
दुमका में जस्टिस सुधीर जैन ने कहा कि श्रावणी मेला आयोजित होने वाला है. इस मेले को लेकर प्रशासन की ओर से बेहतर तैयारी करनी चाहिए. इसकी वजह है कि श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर और बासुकीनाथ पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए, श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालु बाबा को आसानी से जलाभिषेक कर सकें.