दुमका: जिला के जामा प्रखंड में प्रभारी उपायुक्त शेखर जमुआर ने पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के साथ महारो हसडीहा पथ पर भुरभुरी नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया. यह पुल करीब 20 दिन से क्षतिग्रस्त है और इस पर वाहनों का प्रवेश बंद है.
जानकारी के अनुसार पुल के कुछ पीलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके कारण पुल में दरारें दिखने लगी हैं. ऐसे में पुल पर वाहन चलने से किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसे लेकर पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. रविवार को पुल का जायजा लेने के बाद प्रभारी उपायुक्त ने मरम्मत होने तक आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त वाहनों को डायवर्ट कर महारो से चौपा मोड़ होते हुए हंसडीहा और गुहीया जोरी से रामगढ़ होते हुए हंसडीहा जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है.