दुमकाः जन सरोकार से जुड़ी ईटीवी भारत की खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. मामले में चार दिन पहले यह खबर सामने लाई गई थी कि दुमका को अन्य जिलों से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़कों और पुलों स्तिथि काफी जर्जर है. इससे हादसे की संभावना बनी रहती है लोग परेशान हैं. इस खबर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अपना पक्ष रखते हुए कार्रवाई की बात कही थी.
ETV BHARAT IMPACT: जर्जर सड़क और पुलों को लेकर डीसी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों के साथ की बैठक - दुमका में जर्जर सड़क से राहगीरों को परेशानी
दुमका की जर्जर सड़कों और पुलों को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुख्ता से खबर प्रकाशित की थी. मामले में संज्ञान लेते हुए डीसी ने कई जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने सभी से सड़कों की सूची बनाकर विभाग को सौंपने का निर्देश दिया, साथ ही उनकी राय भी ली.
बुधवार को दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका के सीमावर्ती जिले देवघर, पाकुड़, जामताड़ा के साथ-साथ बिहार के बांका और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा हुई कि इन सड़कों की स्थिति खराब है उसके लिए क्या पहल की जा सकती है. वहीं सभी जिलों के अधिकारियों के साथ फीडबैक ली गई. बैठक में आए राष्ट्रीय राजमार्ग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द जर्जर सड़क और पुलों का आकलन करें और रिपोर्ट विभाग को सौंपे.
ये भी पढ़ें-टिक-टॉक पर झारखंडी बादशाह के रूप में बनाई थी पहचान, कहा- कोई गम नहीं देश के लिए बॉर्डर पर भी जाने को हैं तैयार
ओवरलोड ट्रकों पर भी होगी कार्रवाई
इस इंटर स्टेट समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़कों को काफी क्षति हो रही है. उपायुक्त ने कहा कि जिले के कई स्थानों पर चेकनाका लगाया जाएगा. ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ट्रक चालक जो बेवजह सड़क के किनारे अपनी वाहन खड़ा कर लाइन होटल में बैठकर समय गुजारते हैं और उनकी वजह से सड़क जाम होती है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.