दुमका: शुक्रवार को जिले रामगढ़ थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद हत्या की शिकार बालिका के परिजनों से उपायुक्त राजेश्वरी बी और जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वाना देते हुए उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों का विशेष जांच दल गठित किया गया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराई जाएगी.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मासूम के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और नृशंस हत्या को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि प्रशासन हर समय पीड़ित परिवार के साथ है. उपायुक्त ने पीड़ित परिवार को तीस हजार रुपये की तत्काल सहायता भी उपलब्ध कराया. दोनों अधिकारी घटनास्थल पर भी गए, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कहा कि दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-नहीं हो रहा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने दी लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह
अधिकारियों ने विशेष जांच दल में शामिल अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया. इससे पूर्व शुक्रवार की रात में ही खोजी श्वान की मदद से अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की गई. संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है. लेकिन इस संबंध में अधिकारी जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उधर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी अपराधियों का पता लगाने और उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
सामाजिक कार्यकर्ता राजू पुजहर के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया. उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सजा देने की मांग की है. इस मौके पर मिथुन दत्त, पप्पू यादव, संतोष मरांडी, काजल दा, सुभाष सोरेन, शंकर मुखर्जी, मनोज दर्व, उज्वल सेन, सनातन, बादल, टुटु मुखर्जी, सहित कई लोग मौजूद थे.