दुमकाः जिले के समाहरणालय सभागार में डीसी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी कि कोविड 19 को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इस बैठक में डीसी, एसपी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा सहित कई लोग उपस्थित रहे. डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि दुमका जिला के लगभग तेरह हजार लोग अन्य राज्यों और जिलों में फंसे हुए हैं. वहीं, जिन्होंने सहायता ऐप से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, सभी को लाने की व्यवस्था की जा रही है.
डीसी ने बताया कि प्रवासी नागरिकों के स्वास्थ्य जांच, डेटाबेस संकलन, स्किल निबंधन आदि के लिए काउंटर बनाया गया है. प्रवासी नागरिकों के आते ही उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें भोजन कराने के उपरांत राशन के साथ उनके घर पहुंचाया जा रहा है. सभी को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है, जिसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग करेगी. इस दौरान स्वास्थ्य खराब रहने की स्थिति में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.