दुमकाः जिले में दुमका-भागलपुरमुख्य सड़क पर बना भुरभुरी पुल का क्षतिग्रस्त डायवर्सन का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. तीन दिन पहले पोकलेन से तोड़े जाने के बाद अबतक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है. नदी में डायवर्सन के नहीं बनाए जाने पर आम लोगों को फिलहाल बहती नदी को पार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बारिश नहीं होने पर पहले नदी होकर ग्रामीण आवागमन कर पा रहे थे लेकिन जोरदार बारिश पढ़ने पर नदी पानी से भर गया जिससे हाट बाजार करने वाले किसान और राहगीर को नदी पार कर जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के दौर में गरीबों के सामने पर्याप्त पोषण बड़ी चुनौती
मामले में लोगों ने बताया कि डायवर्सन नहीं बनने से राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि कोई भी बाइक सवार नदी में पार नहीं हो सकता है, ऐसा करने पर व्यक्ति फंस जाता है.
वहीं, दुमका सासंद सुनील सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुमका उपायुक्त को लिखा कि भुरभुरी पुल में मरम्मती कार्य चल रहा है, लेकिन डायवर्सन नहीं बनने से आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसलिये प्रशासन इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द डायवर्सन बनवाए ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें. बता दें कि सासंद ने ट्विटर हैंडल पर पीएमओ और नेशनल हाईवे को भी टेग किया था तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई प्रयास नहीं हुआ है.