झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में दबंगों ने घर में घुसकर दलित परिवार को बेरहमी से पीटा, महिलाओं से की बदसलूकी - दलितों पर अत्याचार

दुमका में दबंगों ने घर में घुसकर दलित परिवार को बेरहमी से पीटा है. इस मारपीट में दलित परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Dabangs beat up the Dalit family
Dabangs beat up the Dalit family

By

Published : Dec 11, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:20 PM IST

दुमका:जिले में दबंगों ने घर में घुसकर दलित परिवार को बेरहमी से पीटा है. यही नहीं दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. पूरा विवाद हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीगांव का है जहां रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंग परिवार ने दलितों के घर धावा बोल दिया और 5 लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके अलावा घर के आंगन में रखें धान के ढेर में लगाई आग लगा दी और कुएं को जमींदोज कर दिया.

जानकारी के अनुसार, हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीगांव में दबंगों और दलित परिवार के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने ना सिर्फ दलितों के घर में घुसकर मारपीट की बल्कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इसके साथ ही उन्होने आभूषण और रुपए भी छीन लिए. पीड़ित का कहना है कि नोनीहगांव के कुछ दबंग उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने रास्ते पर उपला डाला था इसी दौरान दंबग अपनी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि वे तुरंत उपला वहां से उठा रहे हैं लेकिन दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ थोड़ी देर बाद नरेश यादव, पंकज यादव, सुभाष यादव और उसके सहयोगियों ने उनके घर पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने जाति सूचक गालियां देते हुए महलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.

पीड़ित का बयान

ये भी पढ़ें:ऑनर किलिंग : दलित युवक से प्रेम करने पर मां ने की अपनी ही बेटी की हत्या

दलित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर नाम सिर्फ मारपीट की बल्कि घर में रखे धान के ढेर में भी आग लगी दी. इसके अलावा उन्होंने घर के कुएं को भी जेसीबी से जमींदोज कर दिया. दलितों का आरोप है कि दबंग उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं इसलिए उनके साथ मारपीट की गई है. इस मारपीट में दलित परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में पीड़ित पक्ष ने हंसडीहा थाना पुलिस को आवेदन देकर दबंगों से अपने जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है. यहां के थाना प्रभारी आकृष्ट अमन का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि किसी भी परिस्थिति में हमलावर को छोड़ा नहीं जाएगा और उन लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 11, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details