दुमका:जिले में दबंगों ने घर में घुसकर दलित परिवार को बेरहमी से पीटा है. यही नहीं दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. पूरा विवाद हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीगांव का है जहां रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंग परिवार ने दलितों के घर धावा बोल दिया और 5 लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके अलावा घर के आंगन में रखें धान के ढेर में लगाई आग लगा दी और कुएं को जमींदोज कर दिया.
जानकारी के अनुसार, हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीगांव में दबंगों और दलित परिवार के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने ना सिर्फ दलितों के घर में घुसकर मारपीट की बल्कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इसके साथ ही उन्होने आभूषण और रुपए भी छीन लिए. पीड़ित का कहना है कि नोनीहगांव के कुछ दबंग उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने रास्ते पर उपला डाला था इसी दौरान दंबग अपनी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि वे तुरंत उपला वहां से उठा रहे हैं लेकिन दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ थोड़ी देर बाद नरेश यादव, पंकज यादव, सुभाष यादव और उसके सहयोगियों ने उनके घर पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने जाति सूचक गालियां देते हुए महलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.