झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय खेल दिवस: SKMU की वीसी साइकिल रैली में हुईं शामिल, कहा- साइकिलिंग एक अच्छा व्यायाम - राष्ट्रीय खेल दिवस की खबरें

दुमका में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया. इस मौके पर एसकेएम विश्वविद्यालय की कुलपति सोना झरिया मिंज भी शामिल हुईं. उन्होंने साइकिलिंग करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है. साइकिलिंग एक अच्छा व्यायाम है.

Cycle rally at Dumka SKMU on National Sports Day, news of National Sports Day, Cycle rally at Dumka SKMU, राष्ट्रीय खेल दिवस पर दुमका एसकेएमयू में साइकिल रैली, राष्ट्रीय खेल दिवस की खबरें, दुमका एसकेएमयू में साइकिल रैली
राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल रैली

By

Published : Aug 29, 2020, 4:31 PM IST

दुमका: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय साइकिल रैली का आयोजन किया. इसमें एसकेएम विश्वविद्यालय की कुलपति सोना झरिया मिंज भी शामिल हुईं. उन्होंने एसपी कॉलेज से यूनिवर्सिटी तक लगभग 4 किलोमीटर साइकिल चलाकर उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राएं और विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल हुए.

देखें पूरी खबर
क्या कहती हैं कुलपति
इस मौके पर अपने संबोधन में एसकेएम यूनिवर्सिटी की कुलपति सोना झरिया मिंज ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है. साइकिलिंग एक अच्छा व्यायाम है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें संवारने की. एक प्लेटफार्म प्रदान करने की.

'हमारा विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा'

उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा, ताकि वह खेल जगत में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details