दुमका: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय साइकिल रैली का आयोजन किया. इसमें एसकेएम विश्वविद्यालय की कुलपति सोना झरिया मिंज भी शामिल हुईं. उन्होंने एसपी कॉलेज से यूनिवर्सिटी तक लगभग 4 किलोमीटर साइकिल चलाकर उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राएं और विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल हुए.
'हमारा विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा'
उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा, ताकि वह खेल जगत में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.