दुमका:आईआईटी, आईआईएम में कैंपस सेलेक्न में सैलरी पर लोगों की नजर रहती है. लेकिन साइबर क्राइम के लिए हब माने जाने वाले झारखंड में साइबर क्राइम के लिए भी हायरिंग शुरू हो गई है. इसकी सैलरी सुनकर आप चौंक जाएंगे. साइबर क्राइम की टीम के टेक्निकल सेल में 3 लाख से 10 लाख रुपए पर लोगों को हायर किया जा रहा है.
बड़े तकनीकी संस्थान से पास आउट छात्र छात्राओं को जितना वेतन नहीं दिया जाता है उससे अधिक राशि दुमका में साइबर अपराधी (Cyber Criminals In Dumka) टेक्निकल एक्सपर्ट को दे रहे हैं. यह सुनकर आपको भले ही अटपटा लगे लेकिन दुमका पुलिस ने ये खुलासा किया है कि दुमका में साइबर अपराधी (Cyber Criminals In Dumka) दूसरे के खाते से पैसा उड़ाने के लिए तीन लाख रुपये से लेकर दस लाख रुपये प्रति माह देकर टेक्निकल एक्सपर्ट को हायर कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दुमका पुलिस ने मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ से तीन साइबर अपराधियों को लैपटॉप, कई मोबाइल, कई एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और पेन ड्राइव के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी पुलिस से बचने के लिए पहाड़ के ऊपर चढ़कर साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने बताया कि उन लोगों का सरगना मनोज मंडल है. जिसके कहने पर ही वे काम कर रहे हैं.