दुमका: सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव पर जल अर्पण का विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि आज जलाभिषेक करने से भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है. ऐसें में मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है.
पहली सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़, श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण होने की कर रहे प्रार्थना
दुमका में सावन की पहली सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु दूर-दूर इलाकों से आकर भक्त शिव पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची के इस 4 सौ साल पुराने मंदिर में भगवान शिव के साथ रावण की भी होती है पूजा!
बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पुरोहित तुलसी विहार की मानें तो आज का दिन भगवान शिव को काफी प्रिय है. आज जो भक्त शिव की पूजा करते हैं, उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसलिए सोमवार को जल अर्पण का विशेष महत्व होता है. वहीं, पुरोहित सुशील झा ने बताया कि भोले बाबा पर सोमवारी के दिन जलाभिषेक करने से वो प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मुराद पूरी करते है. इसके साथ ही जिले के एसपी वाईएस रमेश ने भी सपरिवार मंदिर में पूजा की.