दुमकाः आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. इससे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath temple) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान भोले बाबा के शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक करने के साथ साथ पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: सावन की अंतिम सोमवारी पर हरिहरधाम में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
बासुकीनाथ में अंतिम सोमवारी के दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना और जलार्पण के लिए रविवार की शाम से भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. श्रद्धालु रात एक बजे से ही कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का दर्शन पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे. सुबह 4:00 बजे मंदिर का पट खुला तो भक्तों का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ पड़ा. श्रद्धालु बोलबम बोलबम के जयघोष करते हुए हाथों में गंगाजल लिए अपने इष्ट भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते नजर आए. पिछले तीन सोमवारी की तरह आज भी जिला प्रशासन की ओर से अरघा सिस्टम के माध्यम से शिवलिंग पर जल अर्पित करने की व्यवस्था की गई है.