दुमका: साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले संथाल परगना में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ न केवल क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने का फैसला लिया है बल्कि उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे केसों को ईडी के पास भी भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Dhanbad: तेलंगाना से जुड़े साइबर क्राइम के तार, रिमांड में जाने के बाद खुलेंगे 73 राज
साइबर क्राइम का गढ़ संथाल परगना
संथाल में साइबर क्राइम के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल 2021 में इस क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया और लोगों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई. वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए कई साइबर अपराधियों को भी हवालात के पीछे पहुंचाया. संथालपरगना के देवघर, जामताड़ा और दुमका में हुए साइबर क्राईम और उसके विरुद्ध पुलिस की सफलता के आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले 1 वर्ष में इन 3 जिलों में 235 साइबर अपराध के मामले दर्ज किया गया है. वही 1045 साइबर अपराधियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा. इनके पास जो सामान बरामद हुए वह आंकड़ा काफी चौकाने वाला है. इन साईबर अपराधियों के पास से 3069 सिम कार्ड, 1851 मोबाइल , 678 एटीएम कार्ड, 456 पासबुक, 101 चेक बुक, 25 लैपटॉप, 72 मोटरसाइकिल और 22 चार पहिया वाहन जब्त हुए. वहीं लगभग 58 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पॉश स्वाईप मशीन भी बरामद किया गया है.
पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाईइस पूरे मामले में संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल कहते हैं कि साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. अब इन अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया जाएगा. साथ ही साथ यह आर्थिक अपराध है इसलिए इन अपराधियों को आर्थिक दंड दिया जाएगा. उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके लिए केस को ईडी को भेजा जाएगा. डीआईजी ने बताया कि जो इसके सर्विस प्रोवाइडर हैं और जिनके नाम से सिम कार्ड रहता है उन पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने जानकारी दी कि अधिकांश सिम पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर और रूपनारायणपुर के रहते हैं इस पर भी पुलिस की नजर है.