दुमकाः विश्व प्रसिद्ध मंदिर बासुकीनाथ धाम में विधिवत श्रावणी मेला का शुभारंभ हो गया है. कई वर्षों बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सोमवारी से सावन की शुरुआत हुई है. इस कोरोना महामारी के कारण इस बार मंदिर श्रावण मास में भी है बिल्कुल सूना है. मंदिर में श्रद्धालु नजर नहीं आ रहे है. पूरा बासुकीनाथ को पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर दिया गया है. शिव गंगा के घाट के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. मंदिर के चारों गेट को पूर्णरूपेण ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंची नहीं रहे हैं.
सावन के पहले दिन एवं पहली सोमवारी को बासुकीनाथ मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण इस बार श्रावणी मेला नहीं लग रहा है. बासुकीनाथ धाम मंदिर के इर्द-गिर्द श्रद्धालुओं को नहीं दिए जाने दिया जा रहा है. ऐसे में इस वर्ष श्रद्धालु ऑनलाइन वर्चुअल सिस्टम से बाबा का घर बैठे दर्शन कर सकेंगे.