दुमका: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में जरमुंडी प्रखंड प्रमुख ने सजगता दिखाते हुए अपने गांव की सीमा को सील कर दिया है. लॉकडाउन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी जागरूकता देखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. जरमुंडी प्रखंड के कैराजोरी सहित विभिन्न गांवों के लोगों ने कोरोना से बचाव को लेकर गांव की सीमा को सील कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रवेश सीमा को बैरियर के सहारे सील कर हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. साथ ही बाहरी लोगों की गांव में प्रवेश की मनाही है.
कोरोना इफेक्ट: गांव में नो एंट्री, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक - झारखंड लॉकडाउन
जरमुंडी प्रखंड के कैराजोरी सहित विभिन्न गांवों के लोगों ने कोरोना से बचाव को लेकर गांव की सीमा को सील कर दिया है. वहीं, प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में बने रहें.
गांव में लगा नो एंट्री
ये भी पढ़ें-Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 2 मरीज, एक संदिग्ध की रिम्स में मौत
बिना डॉक्टरी जांच के गांव में प्रवेश नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि इस महामारी की घड़ी में बाहरी लोगों का बिना डॉक्टरी जांच के गांव में प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन के नेतृत्व में गांव की मुख्य सीमा पर बांस से बेरिकेडिंग की गई है.