झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: तमिलनाडु में फंसे दुमका के मजदूर, जनप्रतिनिधियों से लगाई मदद की गुहार - कोरोना वायरस समाचार

जरमुंडी प्रखंड के करमा गांव के कई मजदूर तमिलनाडु के चेन्नई में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए हैं. परिजनों ने स्थानीय सांसद और मंत्री से युवकों को मदद पहुंचाने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई है.

कोरोना वायरस समाचार, झारखंड में कोरोना वायरस, coronavirus  news, coronavirus in jharkhand, coronavirus latest news, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में लॉकडाउन शहर
जरमुंडी प्रखंड दुमका

By

Published : Apr 1, 2020, 10:47 AM IST

दुमका: तमिलनाडु काम करने गए जरमुंडी प्रखंड के करमा गांव के लगभग 60 मजदूर लॉकडाउन में चेन्नई में फंस गए हैं. उनकी हालत खराब है. जिसके कारण घरवाले काफी हताश परेशान नजर आ रहे हैं. परिजनों ने बताया कि करमा गांव के लगभग 60 से अधिक युवक कई वर्षों से तमिलनाडु के चेन्नई में विभिन्न होटलों और संस्थानों में मजदूरी का काम करते आ रहे हैं. कोरोना के कारण अचानक लॉकडाउन हो जाने से सभी मजदूर वहां फंस गए हैं.

देखें पूरी
परिजन हैं परेशान
युवकों ने परिजनों को फोन पर बताया कि उनके पास न राशन है और न पैसे, जिसके कारण उन्हें खाने-पीने के अलावा अन्य कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. परिजनों ने चेन्नई में फंसे अपने बच्चों की मदद के लिए झारखंड सरकार से गुहार लगाई है, ताकि संकट की इस घड़ी में फंसे युवक किसी तरह अपना पेट भर कर सुरक्षित रह सकें.

ये भी पढ़ें-झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज

नहीं मिल रही मदद

परिजनों ने बताया कि वे सांसद और स्थानीय मंत्री से भी मदद के लिए बोले, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक नंबर देकर बोला इस पर कॉल कर दीजिए सब व्यवस्था हो जाएगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details